उम्र दराज

फोन की घंटी बज रही है मालती रसोईघर से गीले हाथ पोछते हुए रिसिवर उठाया।

“हेलो,”…

हेलो, मालती, माताचरण बोल रहा हूँ,”…

“सर, नमस्कार, कैसे हैं आप,”…मालती ने भी सम्मान के साथ पूछा,वह जानती है साहित्य जगत और प्रिंट मीडिया में यह नाम शिखर पर है।

“बहुत बढ़िया हूँ, आजकल, बहुत लिख रही हो,”… माताचरण जी बोले।

“हां सर, इस समय अपने आप बहुत कुछ आता जा रहा है, इसलिए लिखा जा रहा है,”… मालती बोली

“बहुत सी मैगजीन व पेपर में तुम्हारा लिखा काफी पढ़ने को मिल रहा है, कभी घर आओ ढेरों बातें तुमसे करनी है,”…माताचरण जी के स्वर में खुशी झलक रही है।

“आऊँगी सर, जरा भी समय मिला, चली आऊँगी, ठीक है सर प्रणाम करती हूँ,”…मालती भी सम्मान सहित बोली।

कुछ दिन बाद पहुँच गई मिलने, उसे उम्मीद नहीं थी कि माताचरण जी का परिवार इतना आदर सम्मान देने वाला निकलेगा। माताचरण जी घर पर नहीं थे उनके आने तक उनकी पत्नी, बहू ने अच्छी आवभगत कर डाली। मालती मना ही करती रही लेकिन उनकी पत्नी ने एक न सुनी।

“मालती जी, की खातिरदारी कि या नहीं,”…बैठक में प्रवेश करते ही माताचरण जी ने घर वालों से ही पूछा लिया।

“सर जी, काफी कुछ ले चुकी हूँ, अब तो बस आपसे चर्चा करना बाकी है,”…मालती ने कहा।

वह मालती के बारे में जानकारी लेते रहे, माताचरण जी को घोर आश्चर्य हो रहा है, इतनी छोटी सी लड़की है यह। उन्हें अनुमान था कि इतना गहरा लिखने वाली उम्र दराज ही होगी। यह वह दौर था जब किसी रचना के छपने पर लेखक के नाम के साथ पता व टेलिफोन नंबर भी लिखा जाता था। पाठकों को रचना पसंद आने पर फोन पर सराहना करने का बेहतरीन मौका मिलता था।

माताचरण जी वरिष्ठ पत्रकार व लेखक है, उनसे मिलना मालती के लिए भी रोमांचित कर रहा था, तो वहीं उनकी सादगी ने मोहित कर लिया।

“इस उम्र में इतना तो सब हासिल नहीं कर सका, तुमने इतना नाम कमाया है इसका श्रेय तुम्हारी लगन, मेहनत और ईमानदारी को जाता है, मुझे तुम जैसे विचारक की तलाश है,”…माताचरण जी ने उत्साह से भरकर कहां।

मालती कहाँ तो स्वयं कुछ सीखने गई थी, और कहा इस उम्र के जबरदस्त इच्छाशक्ति वाले माताचरण जी उससे सीखने को उत्सुक यह बुजुर्ग बैठे हैं।

सच ज्ञान और सम्मान का संगम अदभूत होता है, जहाँ कोई छोटा, बड़ा नहीं होता, बल्कि एक दूसरे के ज्ञान से ग्रहण करने का जज्बा होता है, वही तो मानवता की पोध रोपी जाती है।

©A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *