ग़ज़ल

हर पल नसीब का अजी शिकवा न कीजिए,
जिंदा दिली से जीना है तो रोया न कीजिए।

मौसम बाहर का है चमन में रहेंगे साथ,
चुभते हैं ख़ार दिल मेरा तोड़ा न कीजिए।

आ ही गये हैं ज़ीस्त में तो रहिए उम्र भर,
यूँ छोड़ के जाने का इरादा न कीजिए।

किस्मत में ग़म लिखा है तो स्वीकार करें,
हसरत से औरों की खुशी देखा न कीजिए।

काया निरोग रखनी है तो कोशिशें करें,
किसने कहा है आपसे योगा न कीजिए।

©A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *