There jewels of the glorious history of chittor चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास के तीन जौहर

चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास के तीन जौहर

चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास में पद्मावती के जौहर के अलावा ऐसे 2 और भी जौहर हुए हैं जिनके बारे में बहुत से लोग को शायद जानकारी न हो । चितौड़ का गौरवशाली इतिहास तीन वीरांगनाओं के जौहर का साक्षी रहा है। रानी पद्मावती के पद्चिन्हों पर चलते हुए दो अन्य रानियों सहित हजारों वीरांगनाओं ने अपनी आन-बान की रक्षा के लिए धधकती ज्वाला में कूदकर प्राणों की आहुतियाँ दी थी।

चित्तौड़ का पहला जौहर सन 1303 में हुआ, जब अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। रानी पद्मावती को पाने की लालसा में अलाउद्दीन ने चितौड़ में पड़ाव डाला। रावल रतनसिंह की पत्नी पद्मावती ने चतुराई से शत्रु का सामना किया और खिलजी से चंगुल से राणा रतनसिंह को आजाद किया।

युद्ध हारने की सूरत में अपनी मर्यादा व राजपूती स्वाभिमान की खातिर पद्मावत ने विजय स्तम्भ के समीप 16 हजार रानियों, दासियों व बच्चों के साथ जौहर की अग्नि स्नान किया था। आज भी विजय स्तंभ के पास यह जगह जौहर स्थली के रूप में पहचानी जाती है। गोरा और बादल जैसे राजपूत वीरों के पराक्रम की कहानियाँ भी इस जौहर के साथ सुनाई जाती है ।

चित्तौडग़ढ़ का दूसरा जौहर सन 1535 में हुआ, जब रानी कर्णावती चित्तौड़गढ़ की एक महान रानी और शासक थी। रानी कर्णावती राणा संग्राम सिंह से शादी हुई थी। जिन्हें मेवाड़ की राजधानी चित्तौड़गढ़ के सिसोदिया वंश के राणा सांगा के नाम से जाना जाता था। रानी कर्णावती दो महान राजा राणा विक्रमादित्य और राणा उदय सिंह की माता और महाराणा प्रताप की दादी थीं।

गुजरात के शासक बहादुरशाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। उस समय रानी कर्णावती ने संकट में दिल्ली के शासक हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी। कर्णावती ने शत्रु की अधीनता स्वीकार नहीं की और 13 हजार रानियों के साथ जौहर किया।

तीसरा जौहर सन् 1567 में हुआ जब अकबर ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया। चितौड़ की मर्यादा की परंपरा कायम रखने वाली रानी फूलकंवर महाराणा प्रताप की पत्नी और मारवाड़ के शासक मालदेव राठौर की पोती थीं।

बहुत दिनों तक लड़ाई होती रही और जब सैनिक घायल होने लगे और किले की घेराबंदी टूटने लगी , यह निश्चित हो गया कि महल पर शत्रुओं का हमला हुआ हैं तब रानी फूलकंवर ने हजारों महिलाओं के के साथ जौहर किया। राजपूत वीर जयमल और फत्ता भी इसी युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए थे।
 
महिलाओं ने अपनी आन , बान और शान के लिए जौहर करके अपने आप को समाप्त कर लिया लेकिन किसी शत्रु के हाथ भी लगने को तैयार नहीं थी। ऐसी वीरांगना से देश का इतिहास गौरवांवित हुआ हैं।

©A

2 thoughts on “There jewels of the glorious history of chittor चित्तौड़ के गौरवशाली इतिहास के तीन जौहर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *