Gajal ग़ज़ल

ग़ज़ल

ये सारा ज़माना हमारा हुआ
तुम्हें रूठना बस गवारा हुआ ।

हमी ख़्वाब में बात करते रहे
न ही तेरी तरफ से ही इशारा हुआ

सहर-शाम चौखट तेरी थाम कर
कि रोया मेरा दिल ये हारा हुआ ।

समाधि पे जिसकी जलाया दिया
सिपाही वतन का वो प्यारा हुआ ।

उसी रात दुश्मन दगा कर गया
उसी दिन तो था भाईचारा हुआ ।

मेरा वक्त मुश्किल से गुजरा मगर
नहीं था वो सरहद पे हारा हुआ ।

ज़रा देख कितने मिले हैं सलाम
तिरंगा वतन का सहारा हुआ ।

©A

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *